सीएम धामी ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का किया जिक्र

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 123वां संस्करण सुना। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता, देश-विदेश में बने कीर्तिमानों और आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या जैसे काले अध्याय पर अपने विचार साझा किए।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री की विधानसभा में बीमार बुजुर्ग महिला को 15 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक लाए युवा, आज भी डोली में ढोए जा रहे हैं मरीज...

सीएम ने कहा प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को ट्रेकोमा मुक्त देश घोषित किया है और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार भारत की 64% आबादी को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह वास्तव में भारत में मोदी सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का प्रमाण है।उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस और प्रकृति संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉन्च किया गया उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज अब वैश्विक पहचान प्राप्त कर रहा है, जिससे राज्य की मातृशक्ति को आजीविका के नए अवसर मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  देहरादून–मुख्यमंत्री ने ‘हरित सौंदर्यीकरण की सौगात’ कार्यक्रम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क सहित विभिन्न पार्कों एवं विकास कार्यों का किया शिलान्यास...
Ad Ad Ad