सीएम धामी ने जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का किया शुभारंभ, हरेला पर्व की दी शुभकामनाएं

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवित्र श्रावण मास के अवसर पर जागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले का शुभारंभ किया।

सीएम ने कहा प्रदेश में आयोजित होने वाले परंपरागत मेले हमारी समृद्ध लोक संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं। जिनके संरक्षण के लिए हमारी सरकार निरंतर संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें:  श्रावण मास के पवन अफसर पर केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना, भगवान शिव के दरबार में लगी भक्तों की भीड़

प्रदेश सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि अब हरेला, इगास, फूलदेई, घी संक्रांति जैसे लोक पर्वों को वैश्विक पहचान मिल रही है।सीएम ने कहा हमारा प्रयास है कि आने वाली पीढ़ियां उत्तराखंड की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ें और उसे गर्व के साथ आगे भी ले जाएं।