सीएम धामी ने तीर्थाटन में श्रद्धालुओं की हो रही बढ़ोतरी को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक में तीर्थाटन में हो रही बढ़ोतरी और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मनसा देवी मंदिर, नीलकंठ महादेव, धारी देवी, पूर्णागिरि मंदिर, कैंचीधाम व जागेश्वर सहित राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों के सुनियोजित विकास के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

सीएम ने कहा मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग से अतिक्रमण हटाने व मार्ग चौड़ीकरण की त्वरित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मंदिर परिसर की धारण क्षमता बढ़ाई जाएगी, दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा और दर्शन व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का पंजीकरण कर दर्शन की संख्या नियंत्रित करते हुए बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

Ad Ad Ad