सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध करने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

खबर देहरादून से है जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास में अधिकारियो कि बैठक ली इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने और कार्यक्रम को भव्य रूप देने के निर्देश दिए। यह आयोजन रुद्रपुर में प्रस्तावित है, जिसमें माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। यह अवसर उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में रिकॉर्ड ₹3.5 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे, जिनमें से ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग पूरी हो चुकी है। यह आयोजन राज्य के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देगा, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लाएगा, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देगा तथा उत्तराखंड की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।