सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग की गेमचेजर योजनाओं को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

FB_IMG_1753174694504
खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सितंबर माह तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने एवं देहरादून रिंग रोड और एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  चमोली में नशा-मुक्ति अभियान की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर 512 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार...

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में नवीन तकनीक का उपयोग किया जाए और जर्जर हो चुके पुलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जाए। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ सड़कें बनाने के लिए Geo Synthetic Retaining Wall जैसी तकनीक का उपयोग किया जाए। अधिकारियों को विभाग के गेस्ट हाउस को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के निर्देश दिए।