हल्द्वानी स्थित नीलकंठ विहार में अनुराग अकादमी के बच्चों ने एनिमल मास्क एक्टिविटी में किया प्रतिभाग…

खबर शेयर करें -

पीलीकोठी स्थित नीलकंठ विहार में अनुराग अकादमी के बच्चों ने एनिमल मास्क एक्टिविटी में प्रतिभा किया।

शीतकालीन गृह कार्य के तौर पर दिए गए एनिमल मास्क बनाने के कार्य को बच्चों एवं अभिभावकों ने बड़ी कुशलता से अंजाम दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जानवरों के मास्क लगाकर उनके द्वारा निकाले जाने वाली आवाज का मंचन किया।

यह भी पढ़ें:  2 हफ्ते से लापता मनोज का मिला शव, ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर किया अस्पताल में प्रदर्शन

साथ ही उन्होंने यह परिकल्पना भी की अगर वह जानवर होते तो क्या करते। हम जानवरों के साथ जैसा व्यवहार करते हैं क्या हम वैसा व्यवहार सहन कर पाते?

यह भी पढ़ें:  कांवड़ियों ने चश्मे की दुकान में मचाया उत्पात, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

मानवता का पाठ पढ़ाती यह गतिविधि अभिभावकों सहित सभी दर्शकों को मंत्रम मुक्त कर गई।

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रकृति माथुर ने बताया की बच्चों में एक दूसरे के प्रति तथा अपने आसपास जो भी पेड़ पौधे एवं जानवर हैं, उनके प्रति संवेदना ही मानव का शिक्षित होने का परिचायक है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती भावना जोशी तथा मधुबाला का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:  Hc से राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं मिली राहत, पंचायतीराज एक्ट के मुताबिक हो इलेक्शन

Ad Ad