मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थराली आपदा राहत कार्यों की समीक्षा, प्रभावितों को पांच पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने के दिए निर्देश…

देहरादून–दिल्ली से लौटे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार देर रात देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और थराली (चमोली) आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्णत: क्षतिग्रस्त मकानों के प्रभावितों को ₹5 लाख की सहायता राशि और मृतकों के परिजनों को भी ₹5 लाख का मुआवजा तत्काल जारी किया जाए।
सीएम ने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी आश्रय और पुनर्वास कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राहत सामग्री समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराई जाए तथा बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की बहाली तत्काल सुनिश्चित हो।
स्याना चट्टी क्षेत्र में पानी की निकासी व्यवस्था जल्द से जल्द करने को कहा गया है। थराली आपदा के दौरान जिलाधिकारी चमोली की तत्परता और बेहतर प्रबंधन की मुख्यमंत्री ने सराहना की और एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की भूमिका की भी प्रशंसा की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने धराली, सैजी (पौड़ी) और धराली में हाल ही में आई आपदाओं के पैटर्न का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को राज्य में अगले दो दिनों के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए पूरी तैयारी रखने और आपदा प्रबंधन सामग्री संवेदनशील स्थानों पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।


