भ्रष्टाचारियों के खिलाफ धामी सरकार का एक्शन, 10 लाख की रिश्वत लेने पर चीफ इंजीनियर निलंबित

उत्तराखंड में धामी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है यही वजह से है कि धामी सरकार के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई हो रही है बल्कि उनके मंसूबे भी नाकामयाब हो रहे है। जबसे प्रदेश में धामी सरकार काम कर रही है तबसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बड़े एक्शन हो रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में सीएम धामी की भ्रष्टाचार पर एक और बड़ी कार्रवाई हुई। सीएम धामी के निर्देश पर पेयजल निगम का चीफ इंजीनियर निलंबित हो गए है। चीफ इंजीनियर ने काम दिलाने के नाम पर 10 लाख की रिश्वत ली थी। उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार को निलंबित किया गया है। वहीं प्रदेश में अब तक 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जा चुका है।