CBSE Results:- कड़ी मेहनत से चमकी अनुष्का प्रियदर्शी, हासिल किए 99 फीसदी अंक, अब ये है सपना

खबर शेयर करें -

मोबाइल से दूरी बनाकर शिक्षक परिवार की छात्रा अनुष्का प्रियदर्शी ने इंटरमीडिएट में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने यह उपलब्धि बिना ट्यूशन के कड़ी मेहनत से प्राप्त की है। वह सिविल परीक्षा पास कर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं।

 

 

 

गढ़वाल सभा निवासी और विजन वैली स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रियदर्शी ने सीबीएसई 12वीं में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उसके 10वीं में भी 93.2 प्रतिशत अंक थे। उसने बताया कि दसवीं मं नंबर कम आने पर वह 11वीं से ही कड़ी मेहनत करने लगी। उसने बताया कि परीक्षा के समय ब्रेक लेकर पढ़ाई करती थी। परीक्षा के समय मोबाइल स्विच ऑफ करके रख दिया था। स्कूल समय में भी एक-दो घंटा ही मोबाइल का प्रयोग करती थी।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इनस्पिरेशन स्कूल ने नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 में रचा इतिहास, विद्यार्थियों की अंतरिक्ष में उड़ान, भीमताल में गूंजा हल्द्वानी का नाम...

 

 

 

अनुष्का ने बताया कि पिता उमेश लाल जीआईसी करनपुर में इतिहास और माता ऋषिका टम्टा जीजीआईसी मालधन में अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता हैं। छोटी बहन ऋषिता प्रियदर्शी सातवीं की छात्रा है। मामा अशोक टम्टा ने सिविल परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह सेल्स टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। परिवार से सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा लेकर तैयारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी पर नकेल, 2 क्विंटल खोया और 200 लीटर दूध के सैंपल जांच को भेजे...

 

 

बिना तनाव लिए निरंतर अभ्यास में जुटे रहें। शिक्षकों के बताए पाठ्यक्रम पर फोकस बनाए रखें और सोशल मीडिया से दूर रहें। अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाकर पढ़ाई करते रहे।