उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़े, दून बना हॉटस्पॉट, आज 7 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर विकराल रूप लेता नजर आ रहा है। राज्य में कोविड मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और शासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। अब तक कुल 29 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6 मरीज बाहरी राज्यों से हैं, जबकि बाकी मरीज उत्तराखंड के स्थानीय निवासी हैं।

यह भी पढ़ें:  पंचायत चुनाव के रण में उतरी उमा निगल्टिया को मिला जनता का अपार समर्थन, उगता सूरज बना लोगों की दिलों की जान

 

 

 

 

शुक्रवार को राजधानी देहरादून में एक साथ सात नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। देहरादून अब राज्य का प्रमुख हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। सरकार ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और संक्रमित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें:  कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश नाकाम, ऑपरेशन कालनेमी से हो रहा कड़ा प्रहार

 

 

 

 

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार संदिग्ध मरीजों की पहचान और जांच में जुटी हैं। वहीं आम जनता से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक भीड़ से बचें और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।