शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शिक्षकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल…

खबर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षकों की कार रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग तुरंत रेस्क्यू में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को वाहन से बाहर निकाला गया। घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

 

बताया जा रहा है कि चारों शिक्षक अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में तैनात थे और निजी वाहन से शादी में शामिल होने हल्द्वानी जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad