मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

खबर शेयर करें -

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में आर्थिक सहायता चेक वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। यह सहायता विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के विवेकाधीन कोष से स्वीकृत की गई थी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर, कार पेड़ से टकराई, महिला समेत दो घायल...

 

इन लोगों को चेक किए गए वितरित* – पूनम, संतोष, अमित कुमार, उमा शर्मा, तुलसी, अजय कुमार, वंदना, जगमोहन, स्वाती, रमेश सिंह, भावना बिष्ट आदि।