शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन, इतने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी

खबर शेयर करें -

शिक्षा विभाग में 43 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के पद पर पदोन्नति की गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय हुई काउंसिलिंग के बाद इनकी विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तैनाती की गई है।

 

 

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने जारी आदेश में कहा कि विभागीय चयन समिति की सिफारिश पर इनकी पदोन्नति की गई है। पदोन्नति के बाद इनकी विभिन्न कार्यालयों में तबादला एक्ट एवं शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार काउंसलिंग के माध्यम से तैनाती की गई। आदेश में यह भी कहा गया है कि इनकी पदोन्नति अस्थाई है। जो बिना पूर्व सूचना के किसी भी समय रद्द की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:  धामी सरकार का बड़ा फैसला, मधुमक्खी पालन से स्वरोजगार को बढ़ावा, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

 

 

वहीं, पदोन्नति छोड़ने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नियमावली के अनुसार कार्रवाई होगी। आदेश में कहा गया है कि तय समय में कार्यभार ग्रहण न करने पर पदोन्नति खुद ही रद्द मानी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी देहरादून पहुंचे, कई क्रिकेटर के पहुंचने की संभावना

 

 

शिक्षा विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर सुनील कुमार, राकेश मोहन सकलानी, प्रमोद काण्डपाल, हरीश चंद्र रमोला, पुष्पा उप्रेती, महादेव मैठाणी, ज्योति कुमार पांडे, इंद्रा डिमरी, गणेश सिंह गड़िया, जगदंबा शाह, सुनीता उनियाल सहित 43 लोगों को पदोन्नति मिली

 

शिक्षा विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत अधिकारियों को देहरादून के डोईवाला, कालसी और रायपुर, हरिद्वार के नारसन, चमोली के कर्णप्रयाग, नंदानगर, पोखरी, ज्योर्तिमठ, पौड़ी के बीरोंखाल, कोट, टिहरी के देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि, उखीमठ, अल्मोड़ा के भैसियाछाना, हवालबाग, ताड़ीखेत, द्वाराहाट, धौलादेवी, चौखुटिया, ऊधमसिंह नगर के खटीमा, नैनीताल के बेतालघाट, ओखलकाण्डा, कोटाबाग, भीमताल, हल्द्वानी, रामनगर, पिथौरागढ़ के विण, धारचूला, बेरीनाग, मुनस्यारी में तैनाती दी गई है।