ब्रेकिंग उत्तराखंड– ड्रीम 11 में हल्दुचौड के गोपाल बने करोड़पति, बधाई देने वालों का लगा तांता..

खबर शेयर करें -

DREAM 11– उत्तराखंड के युवा लगातार DREAM-11 में बाजी मार रहे है। अभी हाल में रामनगर के देवेन्द्र रावत ने एक करोड़ जीते है। अब उत्तराखंड के ही गोपाल भट्ट भी करोड़पति बने है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–कप्तान ने स्कूल बस पलटने के मामले का लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि...

बीते दिन मंगलवार को WPL में गोपाल ने एक करोड़ रूपये जीते है। गोपाल ने 49 रूपये लगाकर एक करोड़ रूपये जीते है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का बड़ा आरोप, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए सख्त जांच के निर्देश...

बता दें कि हल्दूचोड निवासी गोपाल भट्ट ने dream11 में टीम बनाकर एक करोड रुपए जीते हैं। उन्होंने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी 20 मैच पर दांव लगाया था जिसमें उन्होंने ₹49 लगाकर एक करोड़ रुपए जीते। जल्द ही उनके अकाउंट में 70 लाख रुपए आ जाएंगे।