ब्रेकिंग उत्तराखंड– स्कूली बच्चों को किया नशे को लेकर जागरूक इस महिला पीसीएस अफसर ने, बच्चों ने लिया यह प्रण…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– नैनीताल जिला प्रशासन नशा उन्मूलन अभियान के तहत स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के अभियान में जुट गया है।

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्भयाल के निर्देश के बाद सभी परगना क्षेत्र में संबंधित अधिकारी नशा उन्मूलन अभियान के तहत स्कूल में पहुंचकर बच्चों को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

इसी क्रम में हल्द्वानी के गुरु तेग बहादुर स्कूल में आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूक करने का काम किया और स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई गई, कि वह कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे और समाज को नशे से मुक्त बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया नशा उन्मूलन अभियान के तहत उनके द्वारा हल्द्वानी शहर के सभी स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है कि वह नशाखोरी से सावधान रहें, ड्रग तस्करों के झांसे में ना आए और नशे के प्रति जागरूक रहें।

उन्होंने कहा की बच्चे मासूम होते हैं और वह नशे का कारोबार करने वालों के जाल में फंस जाते हैं, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि स्कूल में जाकर बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोविजन अधिकारी व्योमा जैन, सीओ भूपेंद्र धौनी, एसीएमओ रश्मि पंत समेत गुरु तेग बहादुर स्कूल के प्रबंधक मौजूद रहे।