ब्रेकिंग उत्तराखंड–यहां तड़के युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क पर मिला शव..

खबर शेयर करें -

रामनगर–जानकारी के मुताबिक रामनगर के चोरपानी रोड पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को सुबह करीब 5 बजे युवक का शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो युवक की शिनाख्त 27 वर्षीय अरविंद उर्फ पप्पी सागर के रूप में हुई। यह व्यक्ति लूटाबढ़ का निवासी था।

यह भी पढ़ें:  आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा

युवक के शव को लेकर पुलिस नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची। यहां युवक के परिजन भी पहुंचे और उनके द्वारा जमकर हंगामा भी किया। उन्होंने अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की राज्य के अंतर्गत चल रही एवं आगामी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की

मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि तड़के सुबह 3:00 बजे करीब उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है।