ब्रेकिंग उत्तराखंड–सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम पहुंचकर, प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति का लिया जायजा, अलर्ट रहने के दिए निर्देश….
देहरादून राजधानी देहरादून में हो रही भारी बारिश और प्रदेश में जारी भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं रविवार के दिन आपका कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं मुख्यमंत्री स्वयं हर विभाग के अधिकारी से बातचीत कर रहे हैं तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
और प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आ रही रिपोर्ट पर चर्चा कर रहे हैं अवकाश के दिन मुख्यमंत्री की सक्रियता का सीधे तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वयं मुख्यमंत्री यदि आपका कंट्रोल रूम में पहुंचे हैं। तो अधिकारी कर्मचारी भी फील्ड में एक्टिव नजर आएंगे।
कुमाऊं भर में तड़के से ही हल्की व तेज वर्षा का क्रम बना हुआ है। पिथौरागढ़ जिले में भारी वर्षा के चलते मलबा आने से जौलजीबी-मुनस्यारी और थल- मुनस्यारी मार्ग बंद है। गोरी गंगा, रामगंगा, मंदाकिनी, सेरा नदी, जाकुला, गोसी नदी सहित सभी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग सेराघाट के पास बह गया है और वाहन फंसे हैं।