ब्रेकिंग उत्तराखंड–मुख्यमंत्री ने करी समीक्षा बैठक, प्रदेश में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को रोका गया…
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई जगह भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो गई हैं, रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है, यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में लगातार बारिश का दौर चलेगा, जिसको देखते हुए एहतियातन यात्रा को रोका गया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर बारिस की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को आपस में लगातार समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन जिन इलाकों में भारी बारिश हो रही है वहां पर अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें तथा पुलिस और आपदा प्रबंधन के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है, नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक जिले में रैन बसेरों तथा राहत सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जलभराव वाली जगहों पर व्यवस्था दुरुस्त की जाए और संवेदनशील इलाकों में पहले से ही जेसीबी मशीन तैनात कर दी जाए साथ ही उन्होंने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें और यदि मौसम ज्यादा खराब हो तो अपनी यात्रा को रोक दें।