ब्रेकिंग उत्तराखंड– आप भी पढ़िए कहां उड़े पुलिस के सांपो को देख होश. सांपों ने सीज बाइकों पर डाला डेरा।
उत्तराखण्ड– राज्य के हल्द्वानी शहर में पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहनों पर सांपो ने अपना डेरा बना लिया है जिस कारण वाहनों की नीलामी नहीं हो पा रही है। बता दें की यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस चालान के साथ वाहन सीज करने की कार्रवाई करती है। कई मामलों में चालान इतना भारी भरकम होता है कि लोग पुरानी बाइक छुड़ाने के बजाए नई खरीदना पसंद करते हैं। इससे थाना-चौकियों में सीज वाहनों का जमावड़ा लग जाता है।
बता दें की हल्द्वानी शहर के थाना चौकियों में सीज किए गए इतने वाहन जमा हो गए हैं कि उन्हें रखने के लिए अब जगह तक नहीं बची है। मजबूरन पुलिस को इन वाहनों को अग्निशमन विभाग कार्यालय के पीछे खाली पड़ी भूमि पर शिफ्ट करना पड़ा। पुलिस प्रशासन ने वाहनों को शिफ्ट तो कर दिया, लेकिन नीलामी करना भूल गया।
बता दें कि बाइकें घनी झाड़ियों से ढक गई हैं। झाड़ियों और बाइकों के बीच सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है। इस खतरे के बीच अब कबाड़ कारोबारी भी बाइक उठाने को तैयार नहीं है। इससे बाइकें पड़े-पड़े जंग खाकर बर्बाद हो रही हैं तय समय सीमा बीतने के बाद पुलिस सीज वाहनों की नीलामी कर देती है। लेकिन हल्द्वानी में सांपों की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है।
साथ ही बता दें की पुलिस प्रशासन का दावा है कि हर छह माह में बाइकों की नीलामी की जाती है, लेकिन अग्निशमन कार्यालय के पीछे रखी बाइकों की हालत को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इनको लंबे समय से देखा भी नहीं गया।
आपको बता दें की हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी ने बताया की वाहनों की हर छह माह में नीलामी करने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निशमन कार्यालय के पीछे रखे वाहनों को भी जल्द नीलाम किया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…