ब्रेकिंग उत्तराखंड–यहां चार साल के बच्चे पर गुलदार का हमला, पिता ने हिम्मत दिखाकर गुलदार को खदेड़ा, हालत गंभीर….

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ /गंगोलीहाट– गंगोलीहाट के जाखनी गांव में गुलदार ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया, गुलदार बच्चे को जबड़े में दबा कर भागने लगा तभी बच्चे के पिता ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का पीछा किया और बच्चे को गुलदार के जबड़े से बचा लिया, गंभीर रूप से घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के जाखड़ी गांव में भगवान सिंह मेहता और उनकी पत्नी मकान के दो मंजिले में रहते हैं और रात 8:30 बजे के लगभग रसोई में खाना बना रहे थे और उनका 4 साल का बच्चा यश मेहता घर की दहलीज पर खेल रहा था कि तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चे को जबड़े में दबाकर भागने लगा।

यह भी पढ़ें:  वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में राजकीय क्रांति दिवस मेला-मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया याद

तभी बच्चे के पिता की नजर गुलदार पर पड़ी और वो खूंखार गुलदार से भिड़ गए, तब गुलदार बच्चे को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया, बच्चे के गर्दन और कान के पिछले हिस्से में गहरे जख्म है, बच्चे को गंगोलीहाट में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है, वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा गया मौन

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस क्षेत्र में पहले भी गुलदार देखा गया था, और पहले भी गुलदार ने लोगों पर हमले किए थे जिसके बाद पिजड़ा लगाकर एक गुलदार को पकड़ लिया गया था। इस गुलदार को भी पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- कार ने 10 छात्रों को मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर, कॉलेज से निकल रहे थे बाहर