ब्रेकिंग उत्तराखंड– मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से क्या होगी नई कीमत? पढ़िए पूरी खबर…
उत्तराखंड– आमजन को एक बार फिर से महंगाई की झटका लगा है। मदर डेयरी ने एक बार फिर मंगलवार से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जो कल से लागू हो जाएगी। अब कल से दूध दो रुपए मंहगा मिलेगा।
गौरतलब है कि इस साल में मदर डेयरी ने पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाए है। मदर डेयरी ने कहा कि यह डेयरी उद्योग के लिए एक अभूतपूर्व साल है। हम त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों से दूध और दुग्ध उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी देख रहे हैं। दूसरी तरफ कच्चे दूध की खरीद में भी वृद्धि नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मदर डेयरी ने दूध को 2 रुपए प्रति लीटर महंगा करने का ऐलान किया है। ये नए प्राइस मदर डेयरी के दूध (Milk Price Hike) के सभी वेरिएंट्स पर लागू होंगे। इसमें फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड सभी तरह के दूध वेरिएंट्स (Milk Price Hike Mother Dairy) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से संशोधित कर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।