ब्रेकिंग उत्तराखंड–तीन होम स्टे और एक रिजॉर्ट का संचालन भीमताल पुलिस ने कराया बंद..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी–भीमताल पुलिस ने मंगलवार को नौकुचियाताल में बिना पंजीकरण और सत्यापन कराए होम स्टे और रिजॉर्ट संचालन पर छह संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। तीन होम स्टे और रिजॉर्ट का पंजीकरण नहीं होने पर संचालन बंद करा दिया है। वहीं एक होम स्टे पर पांच हजार का जुर्माना तो दूसरे का 10 हजार रुपये का चालान काटा है।

थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान पाया गया कि दो होम स्टे संचालकों की ओर से कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया गया था। इस पर एक होम स्टे संचालक पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया।वहीं दूसरे होम स्टे संचालक के मौजूद नहीं होने पर उसका कोर्ट का 10 हजार का चालान काटा गया है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड पुलिस के यह अधिकारी बने देवदूत, वाहन दुर्घटना में घायल युवक को समय से पहुंचाया अस्पताल, पढ़िए पूरी खबर...

साथ ही तीन होम स्टे और रिजॉर्ट संचालक की ओर से पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं कराया गया था। इसके चलते होम स्टे और रिजॉर्ट की रिपोर्ट पर्यटन विभाग को भेजी जाएगी। चारों को पंजीकरण नहीं होने तक संचालन पूर्ण रूप से बंद कराने के निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।