ब्रेकिंग उत्तराखण्ड– इस जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किए उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण, देखिए लिस्ट…

खबर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए उप निरीक्षकों के देर रात स्थानांतरण करके उन्हें नवीन तैनाती दे दी है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–हाईकोर्ट ने पूछा बिना अनुमति वोट न डालने वाले पांच पंचायत सदस्यों पर क्या की कार्रवाई, डीएम एएसपी के लिए कही यह बात... 

1- उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर से प्रभारी डीसीआरबी/ सीसीटीएनएस।

2- उप निरीक्षक विनोद जोशी प्रभारी एनटीएफ उधम सिंह नगर से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर।

यह भी पढ़ें:  इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में "कूल शेफ वेगांज़ा" का आयोजन..

3- उप निरीक्षक जसवीर सिंह को पीआरओ शाखा से प्रभारी एएनटीएफ उधम सिंह नगर।

4- उपनिरीक्षक मनोज कुमार को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर स्थानांतरित किया गया हैं।