ब्रेकिंग उत्तराखंड–यहां पुलिस को मानसिक रूप से चारधाम यात्रा में तैयार रहने के निर्देश, नियमित रूप से कराई जा रही कसरत..

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग– पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद में मुख्य आरक्षी से अपर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत 15 कार्मिकों के कंधों पर सितारे सजाकर बधाई दी।

इस दौरान उन्होंने सभी पदोन्नत कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी कार्मिकों को आगामी चारधाम यात्रा के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस लाइन, बरेली में 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ...

आगामी चारधाम यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग जिले में नियुक्त पुलिस बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखने के लिए नियमित रूप से पीटी/परेड एवं अन्य शारीरिक कसरत कराई जा रही है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड के दौरान जनपद के सभी थाना चौकियों सहित पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें:  यहां चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को आभूषणों सहित किया गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने परेड की सलामी लेते हुए उपस्थित कार्मिकों से ड्रिल के संबंध में व्यवहारिक जानकारी ली। साथ ही कार्मिकों से शस्त्राभ्यास भी कराया। इसके बाद एसपी ने पदोन्नत हुए 15 कार्मिकों के कंधों पर सितारे सजाए।

एसपी ने कहा कि आने वाले समय में संबंधित यात्रा पड़ावों पर नियुक्त होने से पहले सभी कार्मिकों को अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपस्थित पुलिस कार्मिकों को पब्लिक डीलिंग के साथ ही विभाग के कार्यों को भी पूर्ण मनोयोग से करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस लाइन, बरेली में 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ...

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशंस हर्षवर्द्धन सुमन, समस्त थाना चौकी शाखा व इकाई प्रभारी उपस्थित थे।