ब्रेकिंग उत्तराखण्ड–एसएसपी नैनीताल और एएसपी ने दो दरोगाओं के इंस्पेक्टर बनने पर किया स्टार अलंकरण…

खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस के उपनिरीक्षक बने निरीक्षक, एसएसपी नैनीताल ने पदोन्नत हुए अधिकारियों के कंधों में स्टार लगाकर किया अलंकृत।

आज दिनांक 30.01.2023 को श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस में नियुक्त 02 उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर कंधों में स्टार लगाकर अलंकृत किया गया। साथ ही दोनों अधिकारियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। 

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

कार्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून द्वारा नैनीताल पुलिस के निम्न उपनिरीक्षको को निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है–.

1–सुश्री लता जोशी।

2. श्री हरीश प्रसाद।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

Star Ceremony के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा भी अधिकारियों को स्टार लगाए गए और बधाई दी गई।

Ad Ad Ad