ब्रेकिंग उत्तराखंड–यहां चीनी मिल प्लांट में लगी भीषण आग, भारी नुकसान…
जसपुर– नादेही चीनी मिल के प्लांट में गुरुवार को तड़के करीब 5 बजे स्टीम पाइप के पास अचानक भीषण आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। मिल प्लांट में ड्यूटी पर तैनात श्रमिक तुरंत आग बुझाने में जुट गए। लेकिन, वह आग पर काबू नहीं पा सके। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिस कारण मिल में भगदड़ मच गई। भीषण आग लगने के बाद श्रमिक अपनी जान बचाकर मिल प्लांट से बाहर भाग गए। मिल प्रशासन ने मिल प्लांट में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी। लेकिन, तब तक आग की चपेट में आने से मिल प्लांट का अधिक हिस्सा धधक चुका था और आग मिल की टर्बाइन को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी।
सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र के दिशा निर्देशन में 3 फायर यूनिट घटना स्थल पहुंची। फायर ब्रिगेड की यूनिट द्वारा तत्काल वाटर टैंकर से दो होज पाइप फैलाकर आग बुझाना शुरू किया। पानी समाप्त होने पर फैक्ट्री में स्थापित फायर हाइड्रेंट से पानी लेकर लगातार आग पर पंपिंग की गई।
टर्बाइन के ऑयल टैंक में लगी आग को फायर यूनिट द्वारा वॉटर मिस्ड फायर एक्सटिंग्युशर व मिनी हाई प्रेशर से फोम बनाकर आग पर डाला गया। तब बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका, जिससे फैक्ट्री में बड़ी घटना होने से बचाया गया।
फायर ब्रिगेड यूनिट में एफएसएसओ महेश चन्द्र, एलएफएम रमेश चन्द्र, अमरीश कुमार, संदीप कुमार, गोपाल प्रसाद, एफएम बालम सिंह, जीवन चन्द्र, बिजेंद्र सिंह, दलबीर सिंह व देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।
श्रमिक की बचाई जान।
चीनी मिल प्लांट में आग लगने से मिल को भारी नुकसान हो गया। लेकिन, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया कि घटना के दौरान आग बुझाते समय एक श्रमिक का धुंए से दम घुटने लगा था। मिल प्रशासन द्वारा तुरंत उसे प्लांट से सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई गई।
मिल में लगी गन्ने से लदे वाहनों की कतार।
मिल प्लांट में आग लगने से नादेही चीनी मिल बंद हो गई है, जिससे मिल की गन्ना चेन पर काफी गन्ना जमा हो गया। चेन के आसपास मिल हाउस परिसर में तथा चीनी मिल के गन्ना यार्ड में गन्ने से लदे वाहन काफी संख्या में जमा हो गए हैं।
सड़क तक गन्ने से लदे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे आवागमन व यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। आग बुझने के तुरंत बाद मिल प्रशासन ने आग से प्रभावित हुई टरबाइन, अन्य उपकरणों की मरम्मत व सफाई करने में जुट गया, ताकि मिल जल्द से जल्द चालू हो सके।