ब्रेकिंग उत्तराखंड–Youtuber Agastya Chauhan की सड़क हादसे में मौत, जिस बाइक से बनाई पहचान वही बनी काल….

खबर शेयर करें -

Youtuber Agastya Chauhan ने जिस बाइक से यूटयूब पर अपनी पहचान बनाई थी, वही उनकी मौत का कारण बनी।

बीते बुधवार को आगरा से दिल्ली जा रहे जौनसार के आर्म रेसलर एवं नेशनल चैंपियन अगस्ते चौहान का यूपी के अलीगढ़ जिले के यमुना एक्सप्रेस वे पर संतुलन बिगड़ने से बाइक हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई।

वह स्टेट व राष्ट्रीय स्तर की आर्म रेसलिंग (पंजा लड़ाना) चैंपियनशिप में दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट रहे। युवा पुत्र के आकस्मिक निधन से गमगीन स्वजन को गहरा सदमा लगा है। हादसे के बाद जौनसार बावर में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘कूटा’ ने सांसद से की मुलाकात, अतिथि शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत..

बताया जा रहा है ओवरस्पीड में बाइक चलाते समय वह यूट्यूब पर वीडियो बना रहा थे। उसके साथ तीन अन्य बाइक राइडर भी थे।क्षेत्र में शोक की लहरजौनसारी मूल के जितेंद्र सिंह चौहान व शीतल चौहान के 23 वर्षीय पुत्र अगस्ते चौहान की यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक हादसे में मृत्यु होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

कालसी निवासी जितेंद्र चौहान परिवार के साथ देहरादून में रहते हैं। उनकी एक पुत्री भी है, जिसका नाम जाह्नवी है। अगस्ते जाह्नवी से छोटा था।आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर जीते दो गोल्ड मेडलयुवा आर्म रेसलर अगस्ते ने मार्च 2022 को दिल्ली में आयोजित इंडियन आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर दो गोल्ड मेडल जीते थे।

यह भी पढ़ें:  मौसम ब्रेकिंग–उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, मौसम विभाग ने दिया चार दिन का अलर्ट...

इसके अलावा वह कई बार स्टेट चैंपियनशिप व राष्ट्रीय स्तर की आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड, रजत व कांस्य पदक जीत चुके थे।उनके पिता जितेंद्र चौहान सीनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

बताया जा रहा है युवा आर्म रेसलर अगस्ते बाइक राइडर अपने तीन दोस्तों के साथ आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे थे।बाइक चलाते समय वह यूट्यूब पर वीडियो बना रहे थे। संतलुन बिगड़ने से वह सड़क हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–कप्तान ने स्कूल बस पलटने के मामले का लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि...

घटना की सूचना से गमगीन स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना पर गहरा दु:ख जताया है।

यूट्यूब चैनल पर 12.40 लाख सब्सक्राइबरबता दें कि प्रो-राइडर 1000 के नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले 23 साल के अगस्ते देहरादून में रहते थे।

उनके यूट्यूब चैनल पर 12.40 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह तेज गति के साथ स्टंट व ट्रैवलिंग के वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करते थे।

Ad Ad Ad