ब्रेकिंग उत्तराखंड–आयुक्त हुए सख्त, शहर से एक हफ्ते में अवैध विज्ञापन हटाने के निर्देश, अन्यथा कार्यवाही के लिए अधिकारी रहे तैयार….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी –आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि सरकारी भवन दीवारों एवं अन्य सरकारी स्थलों पर विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक विज्ञापन अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के लगाए गए है।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की राज्य के अंतर्गत चल रही एवं आगामी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की

आयुक्त रावत ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के अंदर अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों को अनिवार्य रूप से हटाए जाएं अन्यथा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।