ब्रेकिंग उत्तराखंड– अवैध कालोनियों पर जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने करी बड़ी कार्यवाही…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/गौलापार– हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों और अवैध काटी जा रही कालोनियों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने आज गौलापार क्षेत्र के कुंवरपुर में अवैध तरीके से बन रही दो कालोनियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इस विभाग के अफसरों पर आयुक्त रावत की नाराजगी का दिखा जबरदस्त असर, आनन फानन में ठंडी सड़क नहर कवरिंग पर लगी रेलिंग…

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सब रजिस्ट्रार हल्द्वानी को खतौनी पर नाम दर्ज किए जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया दूसरी कॉलोनी में निर्माणकर्ता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध ना होने पर गूगल लोकेशन देखने को हल्द्वानी तहसील को पत्राचार कर खसरा नंबर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इस विभाग के अफसरों पर आयुक्त रावत की नाराजगी का दिखा जबरदस्त असर, आनन फानन में ठंडी सड़क नहर कवरिंग पर लगी रेलिंग…

फिलहाल दोनों ही कॉलोनी की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। कार्यवाही के दौरान जिला विकास प्राधिकरण के अपर सहायक राजेंद्र कुमार, अंकित बोरा, अवर अभियंता रघुवीर भारती, राकेश और मनोज उपस्थित रहे।