ब्रेकिंग उत्तराखंड–भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक साल निराशाजनक…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी–पीसीसी सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेन्द बोरा ने कहा कि सरकार के एक साल पूरा होने पर भाजपा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, पेपर लीक, घूसखोरी, भ्रष्टाचार, अंकिता भंडारी हत्याकांड, केदार भंडारी का लापता होना, जोशीमठ भू-धंसाव में प्रभावितों की राहत सामग्री की बंदरबांट, प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबोने, उधार का बजट, कैग की रिपोर्ट के अनुसार अवैध खनन, पेंशन घोटाला, असुरक्षित महिलायें, उत्तराखण्ड को पलीता लगाती शराब नीति, साल में चौथी बार बिजली दामों में बढ़ोत्तरी, पेयजल मूल्य वृद्धि, मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मामलों पर जश्न मनायेगी।

जिससे पता चलता है कि सरकार के अब तक का कार्यकाल पूरी तरह से विफल है। प्रदेश की धामी सरकार ने उत्तराखंड को भूमाफिया और खनन माफियाओं के हाथों में गिरवी रख दिया। भाजपा सरकार ने अपने एक वर्ष के शासन में आम गरीब, मेहनतकश मजदूर, किसान, बेरोजगारों के मुंह से रोटी का निवाला छीनने के अलावा कोई काम नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

जनता पूरी तरह भाजपा सरकार से त्रस्त है। आगामी लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को जनता द्वारा करारा सबक सिखाया जायेगा।