ब्रेकिंग–ऊधम सिंह नगर काशीपुर के प्रतिष्ठित तीन सराफा व्यापारियों को विदेश से आये फोन पर मिली रंगदारी की धमकी, तीनों व्यापारियों को एक ही नंबर से आई थी कॉल।
काशीपुर के प्रतिष्ठित तीन सराफा व्यवसाइयों को मोबाइल पर विदेश से मिली रंगदारी की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राजकुमार सेठी ने काशीपुर पुलिस से शीघ्र अति शीघ्र रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने की मांग की है। वही तीनों व्यापारियों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है तथा उक्त व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। मंगलवार को काशीपुर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारियों में आनन्द ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है लॉरेंस विश्नोई का आदमी है शाम तक 30 लाख का इन्तजाम कर दो नही तो गोली खाने को तैयार रहो। उधर गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरषोत्तम वर्मा को भी उसी नम्बर से आई कॉल, मोबाइल करने वाले नें अपना नाम गोल्डी बरार बताया व 50 लाख की मांगी रंगदारीउधर अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नम्बर से आई कॉल बोला मोगा जेल से बोल रहा हूँ 50 लाख तैयार रखो। तीनों व्यापारियों को एक ही नंबर से रंगदारी की धमकी मिलने पर व्यापारियों में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है, उधर मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी सिटी चन्द्रमोहन सिंह ने उक्त तीनों व्यापारियों को सुरक्षा देकर कार्यवाही शुरू कर दी है।