ब्रेकिंग–अफ्रीकी देश गिनी में फंसे हल्द्वानी निवासी सौरभ की सकुशल रिहाई के लिए परिजनों ने दिया धरना..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– 14 अगस्त से अफ्रीकी देश गिनी नेवी द्वारा हिरासत में लिए गए हल्द्वानी के सौरव स्वार सहित सभी भारतीयों की रिहाई के लिए आज परिजनों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सकुशल रिहाई की मांग की।

परिजनों का कहना है कि सौरभ की रिहाई के लिए पिछले कई दिनों से सौरव सहित अन्य भारतीय सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं आखिरकार आप उनको नाइजेरिया नेवी मैं अपने हवाले ले लिया है जिसके बाद सौरभ से परिजनों से संपर्क कट गया है जहां परिवार वाले चिंतित है।

यह भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार का अभियान जारी, 50,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया सैनिक कल्याण अधिकारी

सौरभ के पिता भाई सहित पत्नी स्थानीय लोगों के साथ आज हल्द्वानी के बुधवार में धरना प्रदर्शन कर सरकार से सौरभ सहित अन्य हिरासत में लिए गए भारतीयों की रिहाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश, देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी

गौलापार हल्द्वानी के सौरभ स्वार व देहरादून के तनुज मेहता ओएसएम फ्लीट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं और एमटी हीरोट ईडन शिप में काम करते हैं। जहां कच्चा तेल भरने के लिए 16 भारतीय सहित 26 नाविक मुंबई से अफ्रीकी देश गिनी में गए थे जहां गिनी ने उनको 14 अगस्त से हिरासत में ले रखा है जिसके बाद अब गिनी नेवी नाइजेरिया नेवी को हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें:  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि मेले और विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियों को लेकर की बैठक

अपनी रिहाई के लिए सभी भारतीयों ने पिछले कई दिनों से मांग कर रहे थे लेकिन उनकी रिहाई नहीं हुई है ऐसे में आप परिवार वालों ने भी सरकार से सौरभ की रिहाई की मांग के लिए आंदोलन करना शुरू कर दिया है।