ब्रेकिंग उत्तराखंड– पुलिस के हाथ चढ़े दो शातिर लुटेरे, कुमाऊं आयुक्त के भाई को ही बनाया था निशाना…

खबर शेयर करें -

देहरादून|मंसूरी– कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई समेत कई अन्य लोगों की कारों के शीशेे तोड़ सामान चुराने वाले दो शातिर चोरो को पुलिस ने सामान सहित गिरफ्तार किया है।

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि हाल ही में मसूरी के सिविल अस्पताल रोड़ वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के पास से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई व उनके दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणय काला की कार के शीशे तोड़ कर गाड़ी में रखे लैपटाप, स्टेपनी, कपड़े का बैंग, लैपटाप चार्जर, कैमरा सहित अन्य सामान चोरी हुआ था।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

चोरी की घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसएसपी देहरादून के निर्देश के बाद एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी, जिससे चोरी में इस्तेमाल की गई टैक्सी का पता चला जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची और दो युवकों को माल सहित मसूरी जेपी बैंड से पकड़ा लिया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

जिसमें गौरव कुमार 20 वर्ष पुत्र लेखराज पंजाबी मुहल्ला कनखल हरिद्वार है जो मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। वहीं दूसरा युवक शुभम शाह 23 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह शाह निवासी सांझा दरबार कैम्पटी रोड का निवासी है। पकड़े गए दोनो युवक नशे के आदि है जिस कारण उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।