ब्रेकिंग सितारगंज– पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सितारगंज से सामने आया आया है. जहां पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीलीभीत से चरस की खेप लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी के अन्य लिंक को खंगाल रही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बीती देर शाम सितारगंज थाना पुलिस ग्राम बरुवाबाग को जाने वाले स्टोन क्रशर तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी वहां पर एक संदिग्ध युवक नजर आया. शक होने पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर आरोपी के पास डेढ़ किलो चरस बरामद हुआ.पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विद्या राम पाल निवासी बरुवाबाग कोतवाली सितारगंज बताया. आरोपी ने बताया कि वो चरस की खेप उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लाता था. जिसे वो सितारगंज में अपनी दुकान से लोगों को बेचता और सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग दो लाख रुपए आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...