ब्रेकिंग नैनीताल– जिला पंचायत की मनमानी, नियमों को तांक में रखकर भवनों के मानचित्र किए गए पास…
नैनीताल जिला पंचायत की मनमानी खुलकर सामने आई है। शासन की बिना अनुमति के अपने ही कायदे और कानून को थोपकर अधिकारियों की मिलीभगत के साथ अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी की आरटीआई लगने के बाद से जिला पंचायत कार्यालय में हलचल हो गई। जिसके बाद आनन फानन में गलतियों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दें जिला पंचायत मनमाने ढंग से भवनों के नक्शे पास कर रहा है। नक्शे पास करने के लिए भी मानकों व नियमों का उल्लंघन किया गया है। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत प्राधिकरण के बाहर के क्षेत्र में भवनों के नक्शे पास कर रहा है जो कि नियमानुसार गलत है।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के मौखिक निर्देश पर नक्शे पास करने का काम शुरू हो गया।जबकि नियमानुसार नक्शे पास कराने के प्रस्ताव को पहले बोर्ड बैठक से स्वीकृत कराना चाहिए था। फिर इस प्रस्ताव को कुमाऊं आयुक्त से अनुमति लेनी चाहिए थी।
इसके बाद शासन से अनुमति ली जानी चाहिए थी। शासन से अनुमति मिलने के बाद नक्शे स्वीकृत करने के लिए बायलॉज बनाने चाहिए थे। इन बायलॉज को एक बार फिर बोर्ड बैठक, आयुक्त, शासन व राज्यपाल से अनुमति लेनी चाहिए थी।इन बायलॉज का नियमानुसार गजट नोटिफिकेशन करना चाहिए था।
आपत्तियां सुनने चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बिल्डर्स, उद्यमियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से नक्शा पास किए गए। रिहायशी व व्यावसायिक इमारतों में एक ही शुल्क लिया गया, इससे राजस्व को भी नुकसान हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल जिले में अपनी समानांतर सरकार चला रही हैं। साथ ही रवि शंकर जोशी ने कहा कि वह आयुक्त दीपक रावत व शासन से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत नैनीताल पीएस बिष्ट ने कहा जिला पंचायत के पास नक्शे स्वीकृत करने का अधिकार है। इसके लिए हमने बोर्ड बैठक में स्वीकृति ली, लेकिन नोटिंग नहीं है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी किया था और आपत्तियां भी मिली थीं।
इनका निस्तारण किया गया था। चूक यह हुई कि शासन से इसकी अनुमति नहीं ली गई।बुधवार को बोर्ड बैठक है, इसमें प्रस्ताव को मंजूर कर शासन से अनुमति ली जाएगी। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, कोई जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहां पिछले 4 महीने से जिला पंचायत क्षेत्र में किसी भी तरह से कोई व्यवसायिक भवन के नक्शे नहीं पास किए गए हैं।
उन्होंने कहा बाइलॉज बनाकर बोर्ड बैठक के जरिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, उसके बाद ही व्यवसायिक भवनों के नक्शे स्वीकृत कराए जाएंगे।