Breaking:- नैनीताल पुलिस की कार्यवाही, लालकुआं में दर्ज मामले में वारंटी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल*  द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने, वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु  सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–कप्तान ने स्कूल बस पलटने के मामले का लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि...

 

 

इसी क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी* एवं *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण तथा *श्री  दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में  लालकुआं पुलिस टीम द्वारा दि0 26/05/25 को  माननीय  न्यायालय  हल्द्वानी नैनीताल से जारी वारण्ट CC NO – 742/2024 धारा- 60 आबकारी अधिनियम  में वारण्टी *अभियुक्त* जोगिंदर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम जयपुर बीसा हल्दुचोड़ लालकुआं को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:  SSP ने नंदा देवी महोत्सव के सकुशल आयोजन के लिए सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ, सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था स्थापित करने के दिए निर्देश...

 

गिरफ्तारी टीम

◻️उ0नि0 शंकर नयाल

◻️का0 गुरमेज सिंह

◻️का0 मनीष कुमार

 

Ad Ad Ad