ब्रेकिंग लालकुआं– एक पिता जिसने नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर लगाया हत्या का आरोप। मुकदमा दर्ज..
लालकुआं– कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूचौड़ में एक नवविवाहिता की जहरीला पदार्थ का सेवन करने के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने लड़की के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका के पिता रमेश चन्द्र जोशी ग्राम- हरिनगर हरिपुर नायक ऊंचापुल हल्द्वानी निवासी ने स्थानीय कोतवाली में प्राथमिकी देते हुए कहा कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री चरित्रा का विवाह 11 दिसम्बर 2020 को कमलेश काण्डपाल पुत्र हरीश चन्द्र काण्डपाल निवासी राम तुलारामपुर पो. हल्दूचौड़ के साथ हुआ था। अपनी पुत्री के विवाह में मेरे द्वारा 15 लाख रुपए सा खर्च किये गये थे, जिसमें 6 लाख नगद, विवाह समारोह में एक स्कूटी, लैपटॉप व अन्य सामान दिया था एवं बिटिया की बचत पासबुक जिसमें 4 लाख जमा है। छः माह से मेरी पुत्री को उसका पति कमलेश काण्डपाल ससुर, दादी सास एवं सास दहेज को लेकर अत्यधिक दबाव बना रहे थे, जिसके फलस्वरुप मेरी पुत्री ने 4 नवम्बर की रात्री लगभग 8 बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। जिसका मुझे विश्वास नहीं है। जहर खाया या खिलवाया गया। मुझे रात्री 10:20 पर काल करके अवगत कराया गया है, सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है जो कि मुझे मृत्यु होने के उपरान्त अवगत कराया गया है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…