Breaking:- हरिद्वार को नया जिलाधिकारी मिला, मयूर दीक्षित ने संभाली ज़िम्मेदारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन द्वारा टिहरी गढ़वाल से स्थानांतरित किए गए आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित ने 4 जून को हरिद्वार के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। ट्रेज़री कार्यालय में पारंपरिक रूप से उन्हें चार्ज सौंपा गया। जनपदीय अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:  सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में भक्तों का सैलाब, बारिश के बीच श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक

 

मयूर दीक्षित पूर्व में टिहरी के जिलाधिकारी, पुनर्वास निदेशक और जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे हैं। हरिद्वार में पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था, पारदर्शिता और जनहित में त्वरित निर्णय होगी। उन्होंने तीर्थनगरी की चुनौतियों जैसे ट्रैफिक और जनसंख्या दबाव से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने की बात कही।

यह भी पढ़ें:  गैरसैंण सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर, 19 अगस्त से शुरू होगा सत्र

 

जनसुनवाई को प्रभावी बनाकर, सभी विभागों के समन्वय से प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने पर उनका जोर रहेगा। हरिद्वार को स्वच्छ और सुनियोजित शहर बनाने के लिए वे नगर निकायों और पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड को निवेश का हब बना रहे सीएम धामी, संगठन ने सहारा मुखिया का प्रयास

 

Ad Ad Ad