ब्रेकिंग हल्द्वानी– आपस में स्मैक को लेकर भिड़े नशेड़ी, जमकर हुई पत्थरबाजी, वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी से मिले पार्षद रवि… देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– बद्रीपुरा में एक स्मैक तस्कर और उसके साथियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसका का वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह विवाद स्मैक को लेकर पैदा हुआ। एक स्मैक तस्कर को उसके ही साथियों ने लूट लिया, मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पार्षद रवि जोशी और स्थानीय लोगो ने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।बद्रीपुरा में शनिवार रात कुछ लोगों के बीच मारपीट से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पार्षद रवि जोशी ने बताया कि स्थानीय एक युवक स्मैक तस्करी करता है। रात करीब आठ बजे वह आठ-दस साथियों को स्मैक बेचने पहुंचा था। किसी बात पर उनका सौदा नहीं हो पाया। इस पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दूसरे पक्ष के युवकों ने स्मैक छीनकर भागने का प्रयास किया, वही तस्कर और उसके साथी ने उनका पीछा कर पथराव किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

बताया जा रहा है कि इसमें कुछ युवकों को चोटें भी आई। इस दौरान आसपास के लोगों में हड़कंप का माहौल रहा।उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई साथ ही स्थानीय लोगों ने भी वीडियो बना लिया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पार्षद रवि जोशी ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की। उनका कहना था कि आए दिन अराजकतत्व और नशेड़ी वार्ड में हंगामा करते हैं। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने एसएसपी से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Ad Ad Ad