ब्रेकिंग हल्द्वानी– टैक्सी ड्राइवर, महिला सूदखोर से पीड़ित होकर पहुंचा कोतवाली, पढ़िए पुलिस से क्या लगाई गुहार..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– सूदखोरी को लेकर एक मामला आज हल्द्वानी कोतवाली में जा पहुंचा, जिसमें एक महिला से ब्याज में पैसे उठाने वाले टैक्सी ड्राइवर ने आरोप लगाया कि ब्याज के पैसे देने के बाद भी महिला व अन्य द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।

टैक्सी ड्राइवर अतुल कुमार पुत्र स्व० जीवन लाल निवासी राजेन्द्र नगर ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा की मुरादाबाद से आने वाले रवि मल्होत्रा व उसके पुत्र यश मल्होत्रा एवं अन्य दो साथी जो कि हल्द्वानी में आकर ब्याज का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से घर के अंदर रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

मीना सोलंकी पत्नी उदल सिंह सोलंकी निवासी राजेन्द्र नगर, हल्द्वानी के आवास में बैठकर ब्याज में पैसा बाटते है, प्रार्थी ने कर्ज स्वरूप ब्याज में पैसा लिया था, जिसका तकाजा करने मीना सोलंकी मेरे घर आती है।

प्रार्थी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उक्त महिला किस्ते नहीं दे पाया तथा मेरे द्वारा उससे प्रार्थना की गयी कि मैं आपकी किस्त बाद में अदा कर दूगा।

यह भी पढ़ें:  मौसम की जानकारी: आज बिगड़ा मौसम का मिजाज, दून समेत कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

अभी मेरी स्थिति काम में जाने लायक नहीं है इतने में वह भड़क गई और मुझे व मेरे परिवार को माँ, बहन की गालियों बकने लगी और मुझसे धक्का मुक्की करने लगी।

जिसकी शिकायत मेरे द्वारा रवि मल्होत्रा से भी की थी, इतने में इनका पुत्र यश मल्होत्रा मुझसे गाली-गलौच व हाथापाई पर उतारू हो गया, साथ ही मुझे देख लेने की धमकी देने लगा, तब जाकर मैं अपने मित्र के पास गया जो कि वार्ड पार्षद के पति है, तो उनके द्वारा उसको समझाया गया तो यश मल्होत्रा ने उनकी बात न सुनकर उनके साथ भी बदतमीजी करने लगा।

यह भी पढ़ें:  हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को पड़ा भारी, हाईस्कूल-इंटर में 6431 विद्यार्थी हिंदी विषय में हुए फेल

महोदय मैं उक्त व्यक्तियों द्वारा बहुत ही मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से गुजर रहा हूँ।