ब्रेकिंग हल्द्वानी– “एक राज्य एक रॉयल्टी करो सरकार” के नारे को लेकर गौला संघर्ष समिति ने भरी हुंकार…
हल्द्वानी– एक राज्य एक रॉयल्टी की मांग को लेकर खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामी और खनन कारोबारियों का पिछले 2 महीने से चल रहा धरना प्रदर्शन और भी उग्र हो गया है।
आज हल्द्वानी में गोला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में जुलूस निकालते हुए गौला संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने राज्य सरकार से एक राज्य एक रॉयल्टी किए जाने की मांग की साथ ही खनन व्यवसाय से जुड़े कई और समस्याओं से संबंधित मांगों को भी पूरा करने की चेतावनी दी।
गौला खनन संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन देने के लिए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश जुलूस में जमकर नारे लगाते हुए दिखाइ दिए।प्रदर्शन कर रहे खनन से जुड़े हजारों वाहन स्वामियों का कहना है कि सरकार के ढीले रवैए के चलते गौला और नंधौर नदी के खनन का कारोबार पूरी तरह चौपट होता जा रहा है।
रॉयल्टी में असमानता की वजह से हल्द्वानी क्षेत्र का कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ है लिहाजा इस बार खनन शुरू होने से पहले ही वाहन स्वामियों ने सरकार से राज्य में एक रॉयल्टी लागू करने और समतलीकरण की परमिशन रद्द करने सहित कई मांगे की थी। लेकिन दिसंबर का महीना खत्म होने को है हजारों वाहन स्वामी बेरोजगार हैं क्रेशर स्वामी माल नहीं खरीदना चाहते, ऐसे में सरकार को भी करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान रोजाना हो रहा है फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों वाहन स्वामियों का कहना है कि 7000 वाहन और 1100 घोड़ा बुग्गी गोला नदी में पंजीकृत हैं 3000 से अधिक वाहन स्वामी नंधौर नदी में पंजीकृत हैं।
25000 मजदूर दोनों नदियों में काम करते हैं 500 करोड़ का व्यापार इन नदियों के चलने से केवल बाजार को होता है। ऐसे में इस बार दीपावली भी सूनी चली गई। कई हाथों को रोजगार नहीं है लेकिन इस ओर गंभीरता से कोई ध्यान नहीं दे रहा। इस मौके पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, जीवन कबड़वाल, भगवान सिंह धामी, रमेश जोशी सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद रहे,।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…