Breaking:- उत्तरकाशी में दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा, 10 माह की बच्ची समेत 4 की मौत
उत्तरकाशी जिले की तहसील मोरी के अंतर्गत राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक में देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। बीती रात लगभग 2:00 बजे गुलाम हुसैन के आवासीय मकान की दीवार अचानक ढह गई। हादसे के समय गुलाम हुसैन अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे।
हादसे में घर के चार सदस्य मलबे के नीचे दब गए। प्रभावितों में गुलाम हुसैन पुत्र अली अहमद (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष), और 10 माह की पुत्री सलमा शामिल थीं। इस दुर्घटना में 10 माह की मासूम सलमा की मौके पर ही मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों को स्थानीय लोगों व रेस्क्यू टीम की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल सदस्यों को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी, राजस्व उप निरीक्षक, SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मकान की दीवार कमजोर थी और लगातार हो रही बारिश से उसकी स्थिति और जर्जर हो गई थी।
यह हादसा एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों में जर्जर मकानों की स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता की याद दिलाता है। प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है तथा प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…