ब्रेकिंग–2000 के नोट आखिर आप क्यों नहीं देख पा रहे सामने आई वजह, आरटीआई में हुआ ये जोरदार खुलासा, पढ़ें पूरी बात।

खबर शेयर करें -

आपने काफी समय से शायद 2000 रुपये के नोट नहीं देखे होंगे. यह नोट साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद चलन में आए थे. यह काफी कलरफुल और कई फीचर्स से लैस नोट है. कोशिश ये थी कि इसके नकली नोट न बनाए जा सकें, मगर ऐसा हुआ नहीं और नकली नोट से जुड़ी खबरें इस दौरान आती रहीं. अब आगे फिर अगर आपको 2000 रुपये दिख जाते हों या कोई दे रहा हो तो आप उसकी वास्तविकता को जरूर परख सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक RBI के मुताबिक, इन नोट 2000 Rupee Note में कुल 17 फीचर्स मौजूद हैं, जिससे आप नोट की सत्यता की जांच कर सकते हैं. यहां पढ़ें 17 फीचर्स की पूरी डीटेलनोट को रोशनी यानी लाइट के सामने रखने पर रजिस्टर के जरिये 2000 रुपये वैल्यू अंक देखा जा सकता हैबैंक नोट को आंखों के लेवल पर 45 डिग्री के कोण पर रख कर छिपी हुई इमेज में 2000 वैल्यू डिजिट को देख सकते हैं। 2000 रुपये देवनागरी लिपि में लिखा मिलेगानोट के बीच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पोर्ट्रेट छपा है बेहद छोटे अक्षर में भारत INDIA लिखा हैभारत, RBI और 2000 लिखा हुआ सिक्योरिटी थ्रेड छपा है. नोट को झुकाने पर थ्रेड धागे का रंग हरे से नीले रंग में बदल जाता हैगारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर और दाईं तरफ आरबीआई का प्रतीक चिह्न यानी लोगो दिखता हैमहात्मा गांधी पोर्ट्रेट और इलेक्ट्रोटाइप 2000 वॉटरमार्क दिखता है। ऊपर बाईं तरफ और नीचे दाईं तरफ छोटे से बड़े तक बढ़ते हुए अंकों वाला नंबर पैनल होता है. रुपये के लोगो यानी प्रतीक के साथ मूल्यवर्गीय अंक, नीचे दाईं तरफ रंग बदलने वाली स्याही ₹2000 में हरी से नीली हैनोट 2000 Rupee Note के दाईं तरफ अशोक स्तम्भ का चिह्न मौजूद हैदाईं तरफ उभरे हुए प्रिंट में ₹2000 के साथ क्षैतिज रेक्टेंगल चिह्न है. यह दरअसल, दृष्टिबाधितों की मदद के लिए महात्मा गांधी की फोटो, अशोक स्तम्भ लोगो, ब्लीक लाइन आऱ पहचान चिह्न की उभरी हुई छपाई की गई है. उभरे हुए प्रिंट में बाईं और दाईं तरफ सात कोणीय ब्लीक लाइनें दी हुई हैं.नोट 2000 Rupee Note की छपाई का साल दिया होता है। स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो मौजूद होता हैसेंटर की तरफ भाषा का पैनल होता है जिसमें तय भाषाओं में दो हजार रुपये लिखे होते हैंमंगलयान का मोटिफ – इंटरप्लेनेटरी स्पेस में देश के पहले उद्यम को दर्शाता हैतीन साल में कितने छपे 2000 रुपये के नोटएक ताजा आरटीआई के मुताबिक, साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान 2,000 रुपये का कोई नया नोट 2000 Rupee Note नहीं छापा गया. आरबीआई नोट मुद्रण (पी) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2016-17 में 2,000 रुपये के 3,5429.91 करोड़ नोट छापे थे. इसके बाद 2017-18 में काफी कम 1115.07 करोड़ नोट 2000 rupee note छापे गए और 2018-19 में इसे और कम कर मात्र 466.90 करोड़ नोट छापे गए.

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...