पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने की बैठक, सीएम धामी वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुए शामिल

राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमें सीएम धामी भी वीसी के माध्यम से सम्मिलित हुए। बैठक में दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत भाजपा की आगामी योजनाओं, जनसंपर्क अभियानों तथा सेवा और संगठन को अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं का उत्साह, संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और जनता से जुड़ाव ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हम सभी मिलकर पीएम मोदी के विज़न को साकार करने और उत्तराखंड को एक सशक्त एवं समृद्ध राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बैठक में संगठन महामंत्री अजय कुमार, मंत्रीगण, विधायकगण एवं समर्पित पार्टी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।