लोकगायक पवन सेमवाल के गीत से मचा बवाल, बीजेपी ने दी सफाई

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक पवन सेमवाल का एक गीत पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जुड़ी कुछ टिप्पणियां की गई हैं। इस गीत को लेकर सियासी घमासान मच गया है। वहीं इसपर भाजपा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ असंतुष्ट और राजनीतिक विरोधी तत्व सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, पूरे उत्तराखंड में धामी सरकार के विकास कार्यों की गूंज है। ऐसे समय में कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता और राजनीतिक एजेंडे के तहत अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो सही नहीं है।”पुलिस अब इस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है और यह देखा जा रहा है कि इसमें किसी तरह का आपराधिक कृत्य या कानून का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी की व्यक्तिगत छवि खराब करने वाले कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  हल्द्वानी में चोरी की घटना का एसएसपी ने किया खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

 

Ad Ad Ad