बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड–पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने किया पदभार ग्रहण, ड्रग्स फ्री देवभूमि व स्मार्ट पुलिसिंग को साकार करना प्राथमिकता…

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड राज्य को 12वें पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में आखिरकार 1996 बैच के आईपीएस ऑफिसर अभिनव कुमार मिल गए हैं।

अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण के उपरांत रिटार्यड होने वाले डीजीपी अशोक कुमार आज शाम लगभग 4 बजे सांय अपनी कार्यशैली में तेजतर्रार और बेबाक़ अंदाज नवनियुक्त DGP अभिनव कुमार को अपने जगह पदभार ग्रहण कराया।

नए डीजीपी को शुभकामना देते हुए पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हो रही है कि उत्तराखंड पुलिस महकमें की बागडोर एक सक्षम अधिकारी को सौंपी गई है।

उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले नवनियुक्त DGP अभिनव कुमार ने पदभार सँभालते ही साफ-स्पष्ट शब्दों में दो टूक कहा कि उनके कार्यकाल में जहां सभ्य लोगों के लिए मित्र पुलिस नारा बुलंद होगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

लेकिन दूसरी ओर बाहर से आकर राज्य में गम्भीर किस्म के अपराध करने वाले दुर्दांत व कुख्यात अपराधियों के लिए उत्तराखंड पुलिस काल बनकर उभरेगी।

उत्तराखंड पुलिस नवनियुक्त DGP अभिनय कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “2025 ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाना, आग की तरह तेजी से फैल रहे साइबर क्राइम में अंकुश लगाना और राज्य में जनता के लिए मुसीबत बनते ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही महिला सुरक्षा और व्हाइट कॉलर अपराध पर काबू पाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू के अनुभव से सीख लेना और PM के स्मार्ट पुलिसिंग को साकार करना भी मेरी प्राथमिकता:

अभिनय कुमार नवनियुक्त DGP अभिनव कुमार ने कहा कि जिस तरह से 17 दिन तक उत्तरकाशी के टनल में मजदूरों को लंबी जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर बड़ी राहत की बात सामने आई है।

उस ऑपरेशन के अनुभव से उत्तराखंड पुलिस एसडीआरएफ ने भविष्य के लिए काफी कुछ सीखा है। क्योंकि अपना उत्तराखंड राज्य आपदा प्रभावित प्रदेश हैं। ऐसे में पुलिस SDRF को आपदा राहत कार्य में उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन से सीख लेकर हाईटेक तकनीक के साथ इंसानी मशीनरी को कैसे बेहतर कर आपदा राहत में सुधार करना भी उनकी प्राथमिकता हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

वही दूसरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 2025 ड्रग्स फ़्री देवभूमि मुहिम को और अधिक युद्स्तर में आगे बढ़ा सफल बनाने का प्रयास रहेगा हैं। इसके अलावा नए DGP ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में दिए गए स्मार्ट व हाईटेक पुलिसिंग के मूल मंत्र को साकार करना उनकी बड़ी प्राथमिकताओं में से हैं।

उत्तराखंड आपदा प्रभावित राज्य होने के कारण उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू से लिए गए अनुभव से अपनी एसडीआरएफ फोर्स की स्ट्रेंथ को आगे बढ़ाना भी उनकी महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad