बड़ी खबर उत्तराखण्ड– स्टोन क्रेशरों में वन विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पकड़ी गड़बड़ी. दर्ज किया मुकदमा. अब होगी यह कार्यवाही।

खबर शेयर करें -

वन विभाग ने स्टोन क्रेशरों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए बड़ी कार्यवाही कर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध करी कार्यवाही। आज दिनांक 3.11.2022 को श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में तथा अनिल कुमार जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में बैतखडी स्थित आशा स्टोन क्रेशर तथा शिवा स्टोन क्रेशर एवंम सिंह स्टोन क्रेशर में छापामारी की गई। छापामारी में जाँच के दौरान आशा स्टोन तथा शिवा स्टोन क्रेशर में क्रमशः 270.95 तथा 125.55 घन मीटर अवैध उप खनिज पाया गया जिसके अभिलेख स्टोनेक्रेशर स्वामी प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। वन विभाग द्वारा अवैध उपखनिज सीज करते हुए स्टोन क्रेशर स्वामियों की सुपर्दगी में दे दिया गया है। उक्त कार्यवाही में सम्बंधित क्रेशर स्वामी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। टीम में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर देवेंद्र रजवार, वन क्षेत्राधिकारी बैलपडाव विजय अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा, लक्षमण मार्तोलिया, वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा पूरन सिंह खनायत, वन सुरक्षा बल तथा अन्य रेंज का स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...