बड़ी खबर उत्तराखंड– पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, नशे के खिलाफ जारी किया नंबर..
भारत नेपाल बार्डर से लगे हुए जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्र में जाकर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा एक नेपाली नागरिक की गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 3 किलोग्राम चरस की गई बरामद। शारदा नदी को पार कर नेपाली नागरिक चरस तस्करी के धंधे को देता था अंजाम।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देशन पर उत्तराखंड एसटीएफ लगातार ड्रग्स डीलरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे के द्वारा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित राज्य स्तरीय ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स), एसटीएफ कुमाऊं यूनिट व कोतवाली टनकपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर आज थाना टनकपुर, जनपद चंपावत क्षेत्र से एक नेपाली ड्रग्स डीलर अमर सिंह ठगुन्ना उर्फ धन सिंह पुत्र करन सिंह ठगुन्ना, निवासी मुसेटी जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब तीन किलोग्राम चरस बरामद की गई।
पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि कि वह बरामद चरस को अपनी पीठ मे बांधकर ट्यूब के सहारे शारदा नदी पार कर बॉर्डर के इस पार पहुंचा था, पूर्व में भी वह इसी तरीके से कई बार नेपाल से भारत में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है।
एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी महेंद्र गिरी, आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि नवंबर माह में एसटीएफ की ड्रग्स डीलरों के खिलाफ चौथी बड़ी कार्रवाई है।
अभी दो दिन पहले ही एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे किच्छा थाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर को पकड़ा था। भारत नेपाल बॉर्डर से भी ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं एसटीएफ को मिल रही थी, जिस पर एक टीम का गठन कर भारत नेपाल बॉर्डर पर लगाया गया था। आज टीम ने कार्रवाई करते हुए एक नेपाली नागरिक को व्यवसायिक मात्रा में चरस के साथ बॉर्डर पर पकड़ा है, अभियुक्त के विरुद्ध थाना टनकपुर जनपद चंपावत में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।
अब नेपाली नागरिक के भारत में रहने वाले चरस डीलरो को चिन्हित कर रही हैं, उनके विरुद्ध भी ठोस कार्यवाही किए जाने की तैयारी है। इस तरह से एसटीएफ द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध उत्तराखंड एसटीएफ लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ से संपर्क के लिए 0135 – 2656202, 9412029536
अभियुक्त का विवरण- अमर सिंह ठगुन्ना उर्फ धन सिंह पुत्र करन सिंह ठगुन्ना, निवासी मुसेटी जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्र। उम्र 20 वर्ष साथ ही बरामद माल का विवरण- अवैध चरस करीब तीन किलोग्राम।
एएनटीएफ /एस टी एफ टीम:-1.उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी, उ0नि0 बृजभूषण गुर्रानी, का0 महेंद्र गिरी, का0 किशोर कुमार, का0 गोविंद सिंह, का0 वीरेंद्र सिंह
कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम- उपनिरीक्षक दिलवर सिंह भंडारी, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…