बड़ी खबर–बैंक फ्रॉड का सनसनीखेज मामला आया सामने, महिला के खाते से 20 लाख रुपए उड़ाए..
हल्द्वानी में बैंक फ्रॉड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर लोहरियासाल निवासी एक महिला के बैंक खाते को नागपुर ट्रांसफर कर उस खाते से ₹20 लाख निकाल लिए गए, महिला को इसका पता तब चला जब बैंक के टोल फ्री नंबर से उनके पास सूचना पहुंची, सूचना के बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।
जानकारी के मुताबिक महिला का नाम आशा है और वह पूर्व डीजी फॉरेस्ट स्वर्गीय के एन जोशी की पत्नी हैं, महिला ने बताया कि उनके दो बैंक खाते हैं, एक बैंक खाते में उनकी पेंशन आती है जबकि दूसरे बैंक खाते को वो बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती हैं।
उस खाते को जालसाजी के तहत नागपुर शाखा में ट्रांसफर करवाया गया और उसमें मोबाइल नंबर भी बदलवा दिया गया, महिला को इसकी सूचना तब लगी जब बैंक के टोल फ्री नंबर से उनके पास पैसे निकाले जाने की कॉल आई।
महिला ने बताया कि उनके परिजनों का नागपुर से कभी कोई वास्ता नहीं रहा, मुखानी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और अब साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है।