बड़ी खबर– उत्तराखंड में इन पांच स्टोन क्रेशरो की संपत्ति होगी कुर्क, एसडीएम ने जारी किए आदेश, पढ़िए पूरी खबर…

खबर शेयर करें -

1.41 करोड़ जुर्माना जमा नहीं करने पर एसडीएम ने जारी करे आदेश।

हरिद्वार– एसडीएम पूरन सिंह राणा ने पांच स्क्रोन क्रशरों की संपत्ति कुर्क करने आदेश जारी कर दिए हैं। क्रशरों पर अवैध खनन में लगाया एक करोड़ 41 लाख रुपये का जुर्माना नहीं भरने का आरोप है।

यह भी पढ़ें:  स्व. जय सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉटी नांतिन ने बच्ची नगर को हराकर फाइनल का खिताब किया अपने नाम...

ये स्टोन क्रशर और बकाया राशि–

ओमकेलावीर स्टोन क्रशर पर 1964130 रुपये।

कुमार स्टोन क्रशर रानीमाजरा पर 1756332 रुपये।

बजीर स्टोन क्रशर भोगपुर वसूली पर 5377630 रुपये।

यह भी पढ़ें:  स्व. जय सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉटी नांतिन ने बच्ची नगर को हराकर फाइनल का खिताब किया अपने नाम...

लक्ष्मी नारायण स्टोन क्रशर शाहपुर शीतलाखेड़ा पर 3983115 रुपये।

गंगा स्टोन क्रशर बाडिटिप वसूली पर 1204280 रुपये।